जालंधर (वरुण)। एक्साइज विभाग ने शाहकोट सतलुज दरिया के नजदीक पढ़ते क्षेत्रों में रेड कर भारी मात्रा में लाहन बरामद की है। यह कार्रवाई डीईटीसी जसकरण सिंह बराड़ के दिशा निर्देशों पर ए.सी रंजीत सिंह एवं ई.ओ हरजोत सिंह के नेतृत्व में की गई है।
जानकारी देते हुए एक्साइज इंस्पेक्टर रेशम माही, राममूर्ति ने बताया कि शाहकोट के गांव बाऊपुर, रामपुर, थमोवाल में दबिश देकर 38 बड़ी तरपाले, 4 ड्रम एवं 38000 लीटर लाहन जब्त कर मौके पर ही नष्ट कर दी।