ऊना/सुशील पंडित: ऊना के गांव कुठार खुर्द में आज उस समय दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया, जब गांव के ही एक 12 साल के मासूम को लगभग एक दर्जन आवारा कुत्तों ने नोच खाया और उस मासूम की दर्दनाक मौत हो गई। इस दुख भरी घटना के बाद इस गांव सहित आसपास के क्षेत्र में भी लोग गमगीन है। आपको बता दें कि कुठार खुर्द ऊना शहर से मात्र 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मरने वाला 12 साल का मासूम दिमागी तौर पर पूरी तरह स्वस्थ नहीं था और वह अक्सर गांव में घूमता रहता था। सभी ग्रामीण उसको प्रेम करते थे, ग्रामीणों के अनुसार अपनी इसी घूमने की प्रवृत्ति के कारण जब मृतक मासूम गांव से थोड़ी दूर पेयजल सिंचाई योजना के पास जा रहा था तो उसे 10-12 आवारा कुत्तों ने घेर लिया और उस पर टूट पड़े। हालांकि मासूम ने बचने की कोशिश की, लेकिन आवारा कुत्ते इतनी ज्यादा संख्या में थे कि उन्होंने मासूम को बुरी तरह से नोच डाला।
जिसके कारण इस मासूम की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक मासूम का शव कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। लेकिन ग्रामीणों ने आवारा कुत्तों के आतंक से बचाव के लिए प्रशासन से गुहार लगाई है, ताकि भविष्य में इसी प्रकार का कोई दर्दनाक हादसा ना हो सके और किसी भी प्रकार का जान माल का नुकसान ना हो सके।