जालंधर (वरुण/हर्ष)। कबीर नगर के एक पीजी में रह रहे लड़कों से पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति और उसके साथियों ने जमकर मारपीट की।
जालंधर : कबीर नगर के पीजी में गुंडागर्दी, देखें विडियो
मोहल्ला वासियों के एतराज करने पर गाली गलौज की और मोहल्लावासियों पर खाली बोतलें फेंकी। यहां तक कि जिस घर में पीजी के तौर पर रहे थे उसके भी के शीशे भी तोड़ डाले। सूचना मिलने पर पुलिस के आन से पहले सभी लड़के भाग निकले थे।
मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने कहा कि जिन्होंने तोड़फोड़ की है वह भाग गए हैं। मकान मालिक को सुबह थाने में बुलाया जाएगा और छात्रों के आईडी प्रूफ लेकर उन्हें पकड़ा जाएगा।