नई दिल्ली: रिलायंस Jio ने हाल ही में अपने प्रीपेड प्लान्स को महंगा किया था। अब कंपनी नए-नए प्लान्स को चुपचाप से लॉन्च कर रही है। Reliance Jio ने कुछ दिन पहले 119 रुपये वाले प्लान को लॉन्च किया था। अब कंपनी ने 1 रुपए वाला पैक लॉन्च किया है। ये प्लान Jio के मोबाइल ऐप पर दिख रहा है, लेकिन वेबसाइट पर फिलहाल इस पैक को लिस्ट नहीं किया गया है। इस पैक को आप वैल्यू सेक्शन में देख सकते हैं। इसे वैल्यू सेक्शन के Other Plans में लिस्ट किया गया है।
Other Plans में आपको Reliance Jio का नया 1 रुपये वाला प्लान दिखेगा। 1 रुपये वाला प्रीपेड प्लान 100MB डेटा के साथ आता है। इस प्लान की वैलिडिटी 30 दिन की है। इसे दस बार रिचार्ज करने पर आपको लगभग 1GB डेटा मिलेगा। यानी आप केवल 10 रुपये में 30 दिन के लिए 1GB डेटा का फायदा उठा सकते हैं। ये कंपनी के 15 रुपये वाले 1GB 4G डेटा वाउचर से अफोर्डेबल है। टैरिफ हाइक के बाद Jio 15 रुपये में 1GB डेटा दे रहा है। 100MB डेटा खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64Kbps हो जाएगी।
Jio का 1 रुपये वाला प्रीपेड प्लान अभी देशभर में सबसे सस्ता प्रीपेड प्लान है। ये लो-इनकम क्लास के लोगों के लिए काफी बढ़िया प्लान है जो जरूरत पड़ने पर ज्यादा डेटा नहीं खरीद पाते हैं। 100MB डेटा कस्टमर्स को 30 दिन के लिए दिया जाता है।
ऐसे में अगर किसी को 400MB डेटा की जरूरत है तो वो इस प्लान से चार बार रिचार्ज कर सकते हैं। इससे उन्हें ज्यादा डेटा वाला पैक लेने की जरूरत नहीं होगी। दूसरी कोई भी टेलीकॉम कंपनी अभी इतना सस्ता पैक अपने कस्टमर्स को ऑफर नहीं कर रही है।