जलपाईगुड़ी. पश्चिम बंगाल के कूच बिहार में रहने वाले एक शख्स ने सुसाइड करने की कोशिश की. इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत में सुधार है. उसने ऐसा प्रेम संबंधों के खुलने के कारण तनाव में आने की वजह से किया. दरअसल सुभामय कर नाम का यह शख्स लापरवाह जीवन जी रहा था. उसने एक ही समय में चार लड़कियों से दोस्ती की थी. लेकिन जब चारों को एक दूसरे के बारे में पता चला तो सभी ने मिलकर शख्स के घर पर धावा बोल दिया और उस पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया. इसी के बाद शख्स ने सुसाइड करने की कोशिश की.
यह घटना कूच बिहार के माथाबंगा के जोरपटकी गांव में हुई. रिपोर्ट के अनुसार काली पूजा के दो दिन बाद सुभामय कर अपनी नौकरी पर जाने के लिए घर से निकल रहा था. वह एक मेडिकल स्टोर पर सेल्समैन है. लेकिन इससे पहले कि वह घर से निकल पाता, उसकी चारों गर्लफ्रेंड्स ने एक साथ उसके घर पर धावा बोल दिया. इसके बाद सभी के बीच जमकर कहासुनी हुई. इससे परेशान होकर सुभामय अपने कमरे में गया और जहर खा लिया. इससे उसकी हालत बिगड़ गई.
उसकी खराब हालत देखकर पड़ोसियों ने उसे माथाबंगा अस्पताल पहुंचाया, जहां से बाद में उसे कूच बिहार जिला अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है. उसे यह भी जानकारी दी गई है कि गर्लफ्रेंड्स ने उसके खिलाफ कोई शिकायत नहीं दर्ज कराई है.
हालांकि सुभामय ने इस मामले में कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया. लेकिन अस्पताल के सूत्रों का कहना है कि अब उसकी हालत खतरे से बाहर है. लेकिन डॉक्टर उसे निगरानी में रखे हैं.