नई दिल्ली। सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं। आज भी पेट्रोल डीजल के भाव में किसी तरह की कोई बढ़ोत्तरी नहीं की गई है। बता दें कि सरकार के ऐलान के बाद बाद से ही ईंधन के दाम स्थिर बने हुए हैं। सरकार ने दिवाली के एक दिन पहले पेट्रोल पर 5 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल पर 10 रुपये घटाने का ऐलान किया था।
ये कटौती केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में कमी के कारण आई थी। साथ ही कई राज्यों में राज्य सरकारों ने भी अपने अपने स्तर पर कीमतों में कमी है। जैसे यूपी में पेट्रोल डीजल 12-12 रुपए सस्ता हुआ है।
नए रेट के मुताबिक, आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का दाम 103.97 रुपये प्रति लीटर है, वहीं डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। बता दें कि रविवार और सोमवार को भी कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई थी।
पेट्रोल डीजल का भाव (Petrol Diesel Price on 11 November 2021)
दिल्ली पेट्रोल 103.97 रुपये और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर
मुंबई पेट्रोल 109.98 रुपये और डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई पेट्रोल 101.40 रुपये और डीजल 91.43 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता पेट्रोल 104.67 रुपये और डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटर
नोएडा पेट्रोल 95.51 रुपये और डीजल 87.01 रुपये प्रति लीटर
श्रीगंगानगर पेट्रोल 114.01 रुपये और डीजल 98.39 रुपये प्रति लीटर
पोर्ट ब्लेयर पेट्रोल 82.96 रुपये और डीजल 77.13 रुपये प्रति लीटर