![Innocent Heart School](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg)
गुरदासपुर: स्थानीय पुलिस ने लोगो को विदेश भेजने के नाम पर ठगने वाले ट्रेवल एजेंट को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान सूरज के रूप मे हुई है। जबकि आरोपी का साथी बंटी फरार है।
इस मामले मे जानकारी देते हुए जांच अधिकारी ने बताया कि उक्त आरोपी ने सोशल पेज बनाकर लोगो को ठगी का शिकार बनाया। जिसकी शिकायत उन्हें मिली तो जांच मे पाया गया कि आरोपी के पास आर.एस ट्रेड के नाम पर टिकट बेचने का लाइसेंस है। जिसकी आड़ मे वह लोगो को वीसा दिलवाने का काम कर रहा था।
पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत आरोपी के ऊपर मामला दर्ज कर माननीय अदालत से रिमांड ले लिया है। पुलिस फरार आरोपी बुनती की तलाश मे छापेमारी कर रही है।