![Innocent Heart School](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg)
पठानकोट: नशा तस्कर सप्लाई के लिए हर दिन नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं। ऐसा ही एक मामला पठानकोट में देखने को मिला जहां एक पति-पत्नी अपने चार साल के बच्चे की आड़ में ड्रग्स की तस्करी कर रहे थे।
इस मामले मे जानकारी देते हुए सीआईए स्टाफ के प्रभारी लेख राज ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि ब्रेज़ा गाड़ी मे सवार होकर तस्कर अमृतसर से आ रहे है। पुलिस ने नाकाबंदी कर गाड़ी को रोक लिया, जिसमे शमशेर सिंह उसकी पत्नी और 4 साल का बच्चा सवार थे। गाड़ी की तलाशी के दौरान पुलिस को 27 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने पति-पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।