![Innocent Heart School](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg)
मोगा: सिटी पुलिस की पीसीआर टीम ने नाकाबंदी के दौरान 3 संदिग्ध व्यक्तियों को राउंडअप किया था। जिसके बाद थाना बाघापुराना की पुलिस को आरोपियों से पूछताछ के दौरान पता चला कि तीनो रात के समय चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे।
इस मामले मे जानकारी देते हुए थाना प्रभारी जसवरिंदर सिंह ने बताया कि उक्त आरोपियों ने हाल ही मे महिंद्रा गाड़ी से कपड़ों से भरे दो बोरे चोरी को कबूल किया है। आरोपियों की पहचान संदीप,राजन और प्रकाश के रूप मे हुई है। पुलिस ने आरोपियों से चोरी का सामान भी बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों को माननीय कोर्ट मे पेश दो दिन का रिमांड हासिल किया है। ताकि चोरी की अन्य वारदातों का खुलासा किया जा सके।