![Innocent Heart School](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg)
जालंधर, ENS: कमिश्नरेट पुलिस ने हेरोइन की सप्लाई करने आए 2 तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से हेरोइन बरामद की है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान लवप्रीत सिंह, कुलविंदर सिंह के रूप में हुई है।
मामले की जानकारी देते हुए एसीपी परमजीत सिंह ने कहा कि उनकी टीम द्वारा भगत सिंह कॉलोनी के वाई पॉइंट पर नाकाबंदी लगाकर चैंकिग की जा रही थी। इस दौरान गुप्त सूचना के आधार पर उनकी टीम ने चैकिंग के दौरान 2 लोगों को संदिग्ध स्थिति में देखा और उन्हें रोकर तलाशी ली गई। तालाशी के दौरान आरोपियों के कब्जे से 30 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना-1 में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया।
एसीपी ने बताया कि लवप्रीत सिंह फौज में तैनात था और काफी समय से गैर हाजिर चल रहा था। जबकि लवप्रीत का साथी कुलविंदर कोई काम नहीं करता। जांच के दौरान पता चला है कि दोनों यूपी और मध्य प्रदेश से नशा लाकर पंजाब के अलग-अलग शहरों में सप्लाई करते है। आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।