![Innocent Heart School](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg)
प्रवासी बच्चो की क्षमता परखने के लिए प्रतियोगिताएं अनिवार्य: डोगरा
ऊना/सुशील पंडित: संस्था सनराईज शिक्षा समिति ऊना के सचिव महेन्द्र डोगरा ने जारी प्रेस नोट में बताया कि जिला परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा कम- उप निदेशक शिक्षा गुणवत्ता नियंत्रण ऊना स्थित डाईट देहला के वित्तीय सहयोग व मार्गदशन से स्लम क्षे़त्र में गैर अवासीय विशेष प्रशिक्षण केंन्द्रो में पढ़ रहे प्रवासी बच्चों के लिए खण्ड स्तरीय खेल कूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय प्राथमिक पाठशाला गलुआ ऊना किया गया । इसमें 25 केन्द्रों के बच्चों ने भाग लिया । इसमें खो-खो, कबड्डी, दौड़, मार्च पास, सैक रेस, म्यूज़िकल चेयर , लैमन रेस व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में ग्रुप डान्स ,सोलो डान्स, सोलो सोंग, कविता, भाषण, कैलीग्राफी इत्यादि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला समन्वयक, गैर अवासीय विशेष प्रशिक्षण केन्द्र कार्यक्रम संजीव ठाकुर ने की । उन्होने कहा कि जिला परियोजना अधिकारी नीलम शर्मा व प्रधानाचार्य डाइट राकेश अरोड़ा के मार्गदशन में समग्र शिक्षा के तहत जिले में 39 केन्द्र स्लम क्षे़त्र में चलाए जा रहे है जिसमें लगभग 1400 बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं ,इन केन्द्रों में शिक्षा के साथ-साथ बच्चों के सर्वागींण विकास की तरफ भी विशेष ध्यान दिया जाता है व उन्हे मुख्याधारा में जोड़ा जाता है इसी के तहत खेल कूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
मुख्य अतिथि के रूप में जगदीश चंद शर्मा समाजसेवी ने शिरकत की।
इस मोैके पर संस्था के सचिव महेन्द्र डोगरा, प्रवन्धक शैली डोगरा, विशेष प्रशिक्षण केन्द्रों की अध्यापिकाएं रजनी बाला, मीना कुमारी, मीना शर्मा, गुलशन, रेणु वाला, रजनी शर्मा , सोनिया देवी, सवीता कुमारी, सुषमा देवी , अुन वाला , सुनीता देवी, साक्षी शर्मा रीना कौर , सुषमा, ज्योती , ज्योती देवी, नीलम , रीता , रीता देवी, राधिका, प्रवीन , शिखा , मीनाक्षी , मोनिका इत्यादि मौजूद थे।
इन प्रतियोगिताओं में सनराइज ग्रुप 1 (13 केन्द्र) दौड में कलरूही केन्द्र के बच्चो ने प्रथम स्थान, दुसरा स्थान धंमान्दरी केन्द्र के बच्चो ने तीसरा स्थान ऊना केन्द्र के बच्चो ने प्राप्त किया व लेमन रेस में झलेड़ा केन्द्र के बच्चो ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, दूसरा स्थान बसाल केन्द्र के बच्चांे ने हासिल किया व तीसरा स्थान लाल सिंगी केन्द्र के बच्चांे ने प्राप्त किया तथा सैक रेस में कलरूही केन्द्र के बच्चों ने प्रथम स्थान, दूसरा स्थान धमान्दरी केन्द्र के बच्चों ने तीसरा स्थान शिव वाड़ी केन्द्र के बच्चों ने प्राप्त किया ।
इन प्रतियोगिताओ में सनराइज गुप 2 (13 केन्द्र) दौड में बसदेहडा 1 केन्द्र के बच्चो ने प्रथम स्थान, दूसरा स्थान बसदेहड़ा 2 केन्द्र के बच्चो ने तीसरा स्थान लालू वाल केन्द्र के बच्चो ने प्राप्त किया व लैमन रेस में वाथु 1 के बच्चों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, दूसरा स्थान वाथु 3 केन्द्र के बच्चों ने हसिल किया व तीसरा स्थान वाथु 4 के बच्चों ने प्राप्त किया तथा सैक रेस में वाथु 2 के बच्चों ने प्रथम स्थान, दुसरा स्थान वाथु 5 के बच्चों ने तीसरा स्थान टटेहड़ा केन्द्र के बच्चों ने प्राप्त किया । तथा सास्कृतिक कार्यक्रम में कैलीग्राफी में चिन्तपुरनी 1 व दुसरा स्थान नारी ने प्राप्त किया तीसरा स्थान स्थान बसदेहडा 1 ने प्राप्त किया तथा ग्रुप डान्स में प्रथम स्थान बसदेहडा 1 दुसरा स्थान बसदेहडा 2 तीसरा स्थान वाथु 2 ने प्रात्त किया तथा सोलो सोंग मेे वाथू 1 के केन्द्र के बच्चो ने प्राप्त किया।