![Innocent Heart School](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg)
सोने के गहने और नगदी लेकर हुआ फरार
लुधियाना : चोर ने घर में घुसकर लाखों रुपए का सामान चोरी कर फरार हो गया। परिवार ने बताया कि रात को गहरी नींद में सो रहे थे, चोर कब घर में दाखिल हुआ और अलमारी के ताले तोड़कर सामान चुराकर ले गया, इस बारे भी किसी को कुछ पता नहीं चला। पीड़ित बलबीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह जब वह उठे तो देखा कि घर में सारा सामान बिखरा हुआ था और अलमारी का ताला टूटा मिला। जिसके बाद उन्होंने चोरी की सूचना पुलिस को दी।
बलबीर सिंह निवासी गुरु गोविंद सिंह नगर डाबा-लोहारा रोड ने पुलिस को बताया कि वह परिवार सहित घर में सो रहे थे। सुबह करीब 5 बजे जब उनकी नींद खुली तो उन्हें वारदात का पता चला। उन्होंने देखा कि उनके बेडरूम की अलमारी खुली हुई थी, अलमारी में सामान भी बिखरा हुआ था और अलमारी के ताले टूटे हुए थे।
अलमारी से दो सोने की चैन, दो लोकेट, 5 अंगुठियां पुरुष और 2 अगुठियां सोने की और 2 कड़े चांदी पुरुष, पायल और लाख लाकर में पड़े करीब अढ़ाई लाख रुपए चुरा कर ले गया। बलबीर सिहं ने बताया कि अलमारी मेें रखे सोने के गहने और नगदी लेकर चोर फरार हो गया है। घटना की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।