![Innocent Heart School](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg)
फिरोजपुरः जिले के ममदोट कस्बे के कमालदीन निआजियां गांव के खेतों में महिला का शव बरामद हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार 65 वर्षीय महिला का खेतों में पेड़ से लटकता हुआ शव मिला। मृतिका की पहचान कौशल्या देवी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि बीती शाम से कौशल्या लापता थी और परिजनों द्वारा उसकी तालाश की जा रही थी। आज सुबह राहगीर को महिला का खेतों में पेड़ से लटकता हुआ शव मिला।
जिसके बाद उसने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे डीएसपी सुखविंदर सिंह टीम सहित घटना स्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर परिजनों को घटना की सूचना दे दी है और मामले की जांच शुरू कर दी है। शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है।
वहीं, मृतका कौशल्या देवी की बहू सिरमजीत कौर का कहना है कि मृतका कौशल्या दवाई लेने के लिए घर से गई थी, लेकिन उसके बाद वह वापिस घर नहीं लौटी। जिसके बाद बीत शाम कौशल्या को ढूंढने की काफी जगह तालाशी की गई, लेकिन सुबह पता चला कि उसका खेतों में पेड़ से शव लटकता हुआ मिला है। पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है और आसपास के इलाके से मामले की जांच की जा रही है।