![Innocent Heart School](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg)
फिर पिछड़े अरविंद केजरीवाल और आतिशी
नई दिल्लीः दिल्ली की सभी 70 सीटों के लिए वोटों की गिनती सुबह 8 बजे शुरू हो गई है और अगले कुछ घंटों में ही शुरुआती रुझान भी आने शुरू हो जाएंगे। चुनावी नतीजों में भाजपा 40 सीटों से आगे चल रही है, जबकि आप पार्टी 30 सीटों से आगे चल रही है। कांटे की टक्कर को लेकर मतगणना के बाद यह तय होगा कि आप पार्टी (आप) तीसरी बार सत्ता में आएगी या फिर 27 साल बाद दिल्ली में भाजपा सरकार बनाएगी।
दरअसल, पिछले 2 विधानसभा चुनावों में एक भी सीट नहीं जीतने के बाद कांग्रेस भी इस बार कुछ बढ़त की उम्मीद कर रही है। वहीं नई दिल्ली विधानसभा सीट पर दिलचस्प मुकाबला चल रहा है। पांचवे राउंड तक जहां मामूली वोटों से आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल आगे थे, जबकि छठे राउंड में वह फिर से पिछड़ गए। बीजेपी के प्रवेश वर्मा 225 वोटों से आगे चल रहे हैं। दूसरी ओर आतिशी भी पिछड़ रही है।