![Innocent Heart School](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg)
कैथलः अमेरिका सरकार द्वारा 5 फरवरी को 104 भारतीयों को डिपोर्ट किया गया। इस मामले को लेकर जहां भारतीयों के डिपोर्ट किए जाने के बाद जहां डंकी के जरिए अमेरिका जाने की पनामा के जंगलों की वीडियों सामने आ रही है, वहीं डंकी के जरिए डोंकरों द्वारा हरियाणा के युवक को गोली मारकर मौत के घाट उतारने का वीडियो भी काफी वायरल हो हो रहा है। दरअसल, अमेरिकन ड्रीम पूरा करने के लिए डंकी रूट से जाने के चक्कर में हरियाणा के कैथल के रहने वाले एक युवक की मौत हो गई।
अमेरिका के जंगलों में डोंकरों ने मारी भारतीय युवक को मारी, मौत#IndianInUSA #CrimeNews #USAUpdates #BreakingNews #AAPkePAAP #ResultsWithNDTV #DelhiElectionResults pic.twitter.com/xgTWWQtfH1
— Encounter India (@Encounter_India) February 8, 2025
जब वह अमेरिकी बॉर्डर के करीब ग्वाटेमाला तक पहुंच गया तो डोंकरों ने उसे गोली मार दी। डोंकर उससे और रुपयों की डिमांड कर रहे थे। पिता और भाई ने कहा कि सोशल मीडिया से उन्हें पता चला कि उसकी हत्या कर दी गई। उसमें देखकर ही हमने उसकी पहचान की थी। परिजन ने ये भी बताया कि डंकी रूट से अमेरिका गए युवकों से बात की तो पता चला कि पैसे न मिलने पर डोंकर ऐसे ही गोली मार देते हैं। पनामा के जंगल में पुलिस भी नहीं आती। ऐसे लोगों की लाश भी वहीं पड़ी-पड़ी कंकाल हो जाती है।
मलकीत कैथल के गांव मटौर का रहने वाला था। मलकीत के पिता सतपाल बताते हैं, ‘मैं किसान हूं। बेटे ने पॉलिटेक्निक किया था। वह अमेरिका जाकर नौकरी करना चाहता था। उसने एक एजेंट से मुलाकात की। एजेंट ने उसे कहा कि 40 लाख रुपए लगेंगे। वह उसे अमेरिका पहुंचा देगा। एजेंट ने 25 लाख एडवांस ले लिए। इसके बाद मलकीत को वैध तरीके के बजाय डंकी रूट से अमेरिका भेज दिया।’ मलकीत के भाई ने बताया कि 17 फरवरी 2023 को वह घर से निकला। शुरुआत में तो कुछ दिन उससे बातचीत होती रही।
उसने बताया कि एजेंट ने उसे डंकी रूट से भेज दिया। उससे 7 मार्च 2023 के बाद कोई संपर्क नहीं हुआ। हम बहुत कोशिश करते रहे, लेकिन उससे बात ही नहीं हो सकी। इसके बाद सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आया। इसमें एक युवक की लाश पड़ी दिख रही थी। यह लाश पनामा के जंगल (डेरियन गैप) वाले उसी डंकी रूट पर पड़ी थी, जिस पर मलकीत गया था। हमने वीडियो देखा तो उसमें जो लाश पड़ी थी, वह मलकीत की ही थी। एजेंट ने हमसे कुल 40 लाख ले लिए और बदले में हमें बेटे की लाश मिली। पिता सतपाल ने कहा कि जब एजेंट से बात की तो उसने चुप्पी ही साध ली।