![Innocent Heart School](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg)
जालंधर, ENS: अमेरिका में नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सत्ता संभालने के साथ ही अवैध तरीके से घुसे भारतीयों में से 104 आज अमेरिकी सेना के विमान C-17 अमृतसर एयरपोर्ट पर पहुंचे। इसमें जालंधर के 4 यात्री शामिल हैं, जिसमें एक जालंधर कैंट का एक यात्री पलवीर सिंह भी शामिल है। उक्त यात्री के घर पर ग्राउंड रिपोर्ट के लिए हमारी टीम पहुंची। जहां पर परिवार मे माहौल गमगीन बना हुआ था। इस मामले को लेकर परिवार ने फिलहाल मीडिया से बात करने के लिए मना कर दिया। बता दे कि अमेरिका से डिटेन हुए यात्रियों में से 30 पंजाबी यात्री शामिल है।