बठिंडाः पंजाब में नगर निगम चुनावों में लगातार आप पार्टी बहुमत का आकंड़ा पार कर रही है और मेयर बना रही है। वहीं अब आप पार्टी ने बठिंडा में बाजी मार ली है। पंजाब प्रधान अमन अरोड़ा की अगुवाई में पदमजीत मेहता को बठिंडा का मेयर चुना गया है। मिला जानकारी के अनुसार पदमजीत पीसीए अमरजीत मेहता के बेटे हैं। बता दें कि पंजाब में यह सबसे नौजवान मेयर बने हैं।
इस दौरान पदमजीत मेहता बनने पर बधाई देने वालों का तांता लग गया है। बता दें कि बठिंडा नगर निगम में कुल 50 काउंसलर थे। मेयर के चुनाव के लिए 26 का आंकड़ा पार करना था लेकिन पदमजीत को 35 वोटें पड़ीं। गौरतलब है कि इससे पहले भी जालंधर, अमृतसर, लुधियाना, फगवाड़ व पटियाला में भी आप ने बाजी मारी है।