मोगाः जिले के गांव से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। एक मौजूदा सरपंच के घर पर 2 अज्ञात नौजवानों द्वारा फायरिंग की गई। घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल बन गया है। इस दौरान सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। पीड़ितों ने घटना के बाद पुलिस को सूचित कर दिया है।
जानकारी मुताबिक, मोगा के गांव तख्तूपुरा साहिब से आम आदमी पार्टी के मौजूदा सरपंच के घर पर 2 अज्ञात युवकों ने अंधाधुंध फायरिंग की। इस दौरान बदमाशों ने उनके घर पर लगभग 8 से 10 राउंड फायर किए। मामला बीती रात का बताया जा रहा है। सरपंच हरदीप सिंह दिओल ने बताया कि ये सारी घटना सीसीटीवी में साफ देखी जा सकता है कि कैसे 2 अज्ञात नौजवान जो मोटरसाइकिल पर सवार होकर आते हैं और आते ही मेरे घर पर शाम को फायरिंग करनी शुरू कर देते हैं।
उन्होंने बताया कि उनकी किसी से भी कोई रंजिश नहीं है। वारदात में किसी के घायल होने की जानकारी नहीं है। फिलहाल, पुलिस को घटना की जानकारी दे दी गई है और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित सरपंच ने मांग की कि आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए ताकि उन्हें पता चल सके कि किस व्यक्ति ने ये हमला करवाया है।