पंचकूलाः जिला पुलिस को नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ एक और बड़ी कामयाबी मिली है। सेक्टर 1 चौकी पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान बाइक सवार 2 युवकों से गांजा बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
जानकारी मुताबिक, पंचकूला के सेक्टर-1 चौकी इंचार्ज अरविंद ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस नाकाबंदी के दौरान पंचकूला के नजदीक पेट्रोल पंप के पास मौजूद थी कि इसी दौरान 2 युवक बाइक पर आते हुए दिखाई दिए जो पुलिस को देखकर बाइक से भागने की कोशिश करने लगे लेकिन पुलिस द्वारा मुस्तैदी के साथ दोनों को पकड़ा लिया गया और जब उनकी तलाशी ली गई तो उनमें से एक युवक की जेब से गांजा बरामद किया गया और वजन करने पर 100 ग्राम गांजा पाया गया जिसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। इस मामले में आरोपियों से पूछताछ के बाद कई और अहम जानकारियां सामने आने की उम्मीद है।