
पचंकूलाः सेक्टर 16 के राजीव कॉलोनी में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां नशेड़ियों ने 3 वर्षीय बच्चे को नशेड़ियों खौफनाक सजा दी है। बच्चे के पिता राजा राम का आरोप है कि बच्चे का अपहरण करके उसे बांधा गया, जिसके बाद आरोपी गोविंदा ने दोस्तों के साथ मिलकर बच्चे को बीड़ी-सिगरेट के जलाया, लेकिन जब आरोपी का इससे दिल नहीं भरा तो गैस लाइटर से बच्चे को नुकसान पहुंचाया।
बच्चे के पिता ने कहा कि गोविंदा साथियों के साथ मिलकर नशे का कारोबार करते है। इस घटना को लेकर बच्चे में दहशत का माहौल है। जिसके बाद पीड़ित ने पार्षद दलबीर से मदद की गुहार लगाई, जिसके बाद पार्षद ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई, वहीं पीड़ित बच्चे की माता सुनीता ने कहा कि आरोपी ने घर में आकर धमकाना शुरू कर दिया और घर में तोड़फोड़ की। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट में सुनवाई के दौरान आरोपी का पुलिस को 1 दिन का पुलिस रिमांड दिया है। आरोपी गोविंदा कई दिनों से फरार चल रहा था और आखिरकार पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया इस मामले में पुलिस एक दिन के पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी से पूछताछ करेगी और इस मामले में और कौन-कौन लोग गोविंदा के साथ शामिल थे उनको भी गिरफ्तार किया जाएगा, आरोपी गोविंदा का कहना है कि आपसी रंजिश के चलते उसको फंसाया गया है और इस मामले को लेकर अब पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।