जालंधरः अमरीका भेजने के नाम पर ठगी मारने वाली महिला को थाना भार्गव कैंप की पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। एसएचओ संजीव सूरी ने बताया कि परमजीत कौर पत्नी जसबीर सिंह निवासी ग्रीन एवेन्यू काला संघिया रोड ने शिकायत में कहा था कि दिल्ली के तिलक नगर की रहने वाली महिला गुरमीत कौर पत्नी रघुवीर सिंह उनकी जानकार थी। उसने उसे झांसा दिया कि वह उसके परिजन संदीप सिंह को अमरीका लेकर जा सकती है।
बदले में गुरमीत कौर ने उनसे अकाऊंट में ढाई लाख रुपए लिए, लेकिन काफी महीने बीतने के बावजूद न तो उसके पैसे वापस किए न ही अमरीका भेजा गया। पुलिस ने मामले की जांच के बाद गुरमीत कौर के खिलाफ केस दर्ज करने की सिफारिश की लेकिन इसके बाद से गुरमीत पुलिस से बचती रही। जिसके बाद सूचना पर एएसआई बलविंदर सिंह ने दिल्ली जाकर गुरमीत कौर को गिरफ्तार किया।