काबू आरोपियों में एक हिरासत से भागा, पुलिस ने किया एनकाउंटर
अमृतसरः पंजाब में पिछले कुछ समय से विदेश में बैठे गैंगस्टर कारोबारियों को फोन कर फिरौती की मांग रहे हैं। गैंगस्टर लखबीर सिंह उर्फ लंडा निवासी हरिके और विदेश में बैठे अन्य गैंगस्टरों के नाम पर कारोबारियों से फिरौती की मांग की जा रही है। ये सभी पंजाब में अपने साथियों से संपर्क कर बड़े कारोबारियों के मोबाइल नंबर हासिल करते है और विदेश से उनके मोबाइल नंबरों पर फोन कर उन्हें धमकार फिरौती की मोटी रकम मांगते है। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि ऐसा ही मामला एक बार फिर अमृतसर से सामने आया, जिसमें एक व्यापारी से लखबीर सिंह लंडा के नाम पर फिरौती मांगी गई और उसे लखबीर सिंह लंडा के नाम से वाइस मैसेज मिला था। जिसके बाद अब व्यापारी को फिरौती के लिए धमकी भरे मैसेज आ रहे थे।
जिस पर पुलिस ने हर पहलू से जांच की और विदेश में बैठे गैंगस्टरों के कहने पर रैकी कर रहे जगरूप सिंह उर्फ चरण, जुगराज सिंह उर्फ गाजी, शमशेर सिंह उर्फ शेरा को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपियों ने कारोबारी की रेकी की। जिसके बाद कारोबारी के दफ्तर और गाड़ियों की तस्वीरें ऑस्ट्रेलिया में बैठे जरनल सिंह को भेजी थीं। मिली जानकारी के अनुसार जरनल सिंह के भाई राजविंदर सिंह उर्फ रजा की कुछ समय पहले पट्टी के पास गैंगवार के दौरान कत्ल हो गया था। गिरफ्तार आरोपी जगरूप सिंह चरण की निशानदेही से 01 पिस्टल .32 बोर व 02 रौंद बरामद किए गए थे।
जब पुलिस आरोपी से हथियार बरामद करके उसे थाना छेहराटा लेकर आ रही थी तो जगरूप ने घबराहट होने का ड्रामा रचा। जिसके चलते पुलिस ने उसे गाड़ी से उतारकर खुली हवा में खड़ा किया। इस दौरान जगरूप ने एएसआई की सर्विस पिस्टल छीनी और वहां से भागने की कोशिश की। वहीं मौके पर इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने मुस्तैदी दिखाते हुए भाग रहे जगरूप को रूकने के लिए कहा, लेकिन जब वह नहीं रूका तो इंस्पेक्टर ने पिस्टल से जगरूप पर गोली चला दीं। गोली जगरूप की दाईं टांग में लगी और घायल जगरूप को काबू करके उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया।