
अमृतसरः जिले में सामाजिक जत्थेबंदियों ने आज पूर्ण रूप से बंद का ऐलान किया है। दरअसल, जंडियाला गुरु विधानसभा क्षेत्र में पिछले दिनों अमृतसर की हेरिटेज स्ट्रीट पर बाबा भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा के साथ हुई छेड़छाड़ को लेकर वाल्मिकी और सामाजिक संगठनों द्वारा आज जंडियाला गुरु को पूरी तरह से बंद का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि आए दिन भाईचारे को नीचा दिखाने की कोशिश की जा रही हैं। वहीं आए दिन हमारे नेताओं पर किसी न किसी वजह से हमले होते रहते हैं।
एससी समुदाय ने कहा कि बाबा साहेब की प्रतिमा को लेकर जो घटना हुई वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है, जिसकी हम सख्त शब्दों में निंदा करते है। एससी समुदाय ने कहा कि आज हमने पूरे जंडियाला निर्वाचन क्षेत्र को बंद कर दिया है, जिसके चलते हमने आज दुकानें और व्यवसाय पूरी तरह से बंद हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपियों को फांसी की सजा होनी चाहिए, ताकि दोबारा कोई ऐसी घटना को अंजाम ना दे सके। वहीं घटना को लेकर एससी समुदाय ने कहा कि हम चाहते हैं कि इसकी जांच सीबीआई से हो ताकि पता चल सके कि ऐसी घटना के पीछे कौन-कौन लोग शामिल है।
इस मौके पर जंडियाला हलके के डीएसपी धर्मेंद्र कल्याण ने कहा कि आज अमृतसर में हेरिटेज स्ट्रीट पर स्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेकर की प्रतिमा के साथ जो छेड़छाड़ की गई, उस घटना को लेकर वाल्मिकी समाज के सामाजिक संगठनों द्वारा जंडियाला गुरु को बंद करवाया गया है। एससी समुदाय ने उन्हें मांग पत्र दिया है जो कि वह सरकार के पास पहुंचाएंगे।