बठिंडाः नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत पुलिस ने तस्कर को गिरफ्तार किया है। सीआईए स्टाफ की पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 56 ग्राम हेरोइन बरामद की है। जांच के दौरान पता चला है कि आरोपी के खिलाफ पहले भी अलग-अलग थानों में मामले दर्ज है।
पुलिस से बचने के लिए तस्कर किराए के मकान में रह रहा था ताकि पुलिस को शक ना हो ओर वह उसे गिरफ्तार न कर सके। इनवेस्टिगेशन डीएसपी सुजीत सिंह ने बताया कि सीआईए स्टाफ वन की टीम ने गनेसा बस्ती में से तस्कर को गिरफ्तार किया है। डीएसपी ने कहा कि नशा तस्करी में उसने जो भी जमीन और मकान बनाए हैं, उन्हें फ्रीज किया जाएगा। आरोपी को कोट में पेश करके रिमांड हासिल किया जाएगा।