अमृतसर: पंजाब के अमृतसर से संबंधित क्रिकेटर अभिषेक शर्मा ने T-20 में अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को हैरान कर दिया है। उन्होंने 54 बालों पर 135 रन बनाए और हर तरफ चर्चा का विषय बने। इस शानदार प्रदर्शन पर उनके पिता राज कुमार की प्रतिक्रिया सामने आई है। अभिषेक शर्मा के पिता राज कुमार का कहना है कि उन्हें बेहद खुशी है कि उनका बेटा उनका नाम रोशन कर रहा है।
उन्होंने बताया कि वह भी एक बेरतरीन क्रिकेट के खिलाड़ी हैं। उनका कहना है कि वह बच्चों को भी कोचिंग देते हैं और अभिषेक को बचपन से उन्होंने ही क्रिकेट सिखाया है। इसके साथ ही उन्होंने पुराने पलों को याद करते हुए बताया कि करीब 5-6 साल पहले अभिषेक युवराज सिंह के पास अकादमी में गया था और यहां उसके खेल में काफी निखार आया है।
पिता राज कुमार ने बताया कि अभिषेक जब भी अमृतसर आता है वह दरबाद साहिब सुबह 4 बजे माथा टेकने जाता है। उन्होंने बताया कि वह हर समय यही कहते हैं कि अच्छा खिलाड़ी होना ठीक है पर अच्छा इंसान भी होना चाहिए। इसके साथ ही शुभमन गिल को लेकर उन्होंने कहा कि वह अभिषेक के दोस्त ही नहीं बल्कि उसके भाई हैं। यह दोनों जहां होते हैं वहां तख्तापलट कर देते हैं। उन्होंने बताया कि युवराज सिंह और योगराज सिंह ने उसकी खेल को निखारा है। उसे बचपन से ही हर खिलाड़ी और कोच ने प्यार दिया है। इन सबके चलते ही वह आज यह मुकाम हासिल कर पाया है।