जालंधर, ENS: नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत पुलिस ने 2 महिलाओं सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दरअसल, पुलिस ने 2 अलग अलग मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सीआईए इंचार्ज पुष्प बाली की अगुवाई में पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 20.200 किलो गांजा, 50 ग्राम हेरोइन, होंडा इमेज कार बरामद की है। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया एसआई पंकज ने टीम सहित मकसूदा करतापुर इलाके के अधीन आते विधिपुर फाटक के पास बनी शेड पर 2 महिलाओं सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों ने अपने पास बोरी रखी हुई थी, जिसकी तालाशी के दौरान बोरी में से 20 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद हुआ। आरोपियों की पहचान पूजा कुमारी पत्नी पप्पू कुमार निवासी नवाबगज, बिहार, बबीता देवी पत्नी विकास मंडल निवासी बिहार और अरनव कुमार जसवाल उर्फ लल्हन पुत्र सुधीर जसवाल निवासी बिहार के रूप में हुई है। पूछताछ में पता चला है कि तीनों आरोपी ट्रेन के जरिए गांजा लेकर आते थे और जालंधर के आसपास इलाकों में सप्लाई करने के बाद ट्रेन के जरिए वापिस चले जाते थे। आरोपी के साथ महिलाओं के होने के चलते कोई इन पर शक नहीं कर पाता था।
वहीं दूसरे मामले में पुष्प बाली ने बताया कि स्पेशल टीम तैयार करके एसआई निर्मल सिंह को आदमपुर के गांव खुर्दपुर में गुप्त सूचना के आधार पर भेजा गया। इस दौरान होंडा इमेज गाड़ी नंबर पीबी 01 ई 3617 को रोककर तालाशी ली गई। इस दौरान नौजवान से तालाशी ली गई। तालाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से 50 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। आरोपी ने कार की डैशबोर्ड पर हेरोइन छिपाई हुई थी। काबू किए गए व्यक्ति की पहचान मोहित ढंडा पुत्र रविंदर सिंह निवासी गांव चूड़वाली, अमृतसर के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों मामलों में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके कोर्ट में पेश में किया गया। जहां आदमपुर में काबू किए आरोपी का कोर्ट से पुलिस को 2 दिन का रिमांड हासिल हुआ है। पुलिस का कहना है कि पूछताछ में बड़े खुलासे होने की संभावना है।