
जालंधर, ENS: जालंधर के थाना नंबर आठ के अंतर्गत आते फोकल प्वाइंट में दो बाइक सवार भाई ट्राले की चपेट में आ गए। ट्राले की चपेट में आने से एक की मौत हो गई तो दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान करतारपुर के रहने वाले रवि कुमार के रूप में हुई है। जबकि प्रदीप हादसे के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद ट्राला चालक मौके से भाग गया और मौके पहुंची थाना 8 की पुलिस मामले की जांच में जुट गई। मिली जानकारी के अनुसार प्रदीप अपने भाई रवि कुमार के साथ फोकल प्वाइंट में स्थित फैक्ट्री में काम करता था।
दोनों सोमवार शाम एक ही बाइक पर सवार होकर पर करतारपुर से फोकल प्वाइंट फैक्ट्री लिए घर से निकले थे। वह फोक्ल प्वाइंट के पास पहुंचे कि उसी दौरान वहां से निकल रहे तेज रफ्तार ट्राले चालक ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर के दौरान दोनों नीचे गिर गए और ट्राले का एक टायर रवि के ऊपर से गुजर गया, जिस कारण कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि प्रदीप कुमार इस हादसे में बाल-बाल बचा लेकिन उसे गंभीर चोटें आई।
हादसे के बाद घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने संबंधित थाने की पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थाना आठ के प्रभारी गुरमुख सिंह टीम सहित मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल रखाया और जांच शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद ट्राला चालक मौके से फरार हो गया। उनकी टीम पीड़ित परिवार के बयानों पर बनती कार्रवाई कर जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लेगी।