
मोहाली: फेज 10 की पार्किंग में आधी रात को दो युवकों ने खड़ी गाड़ी के शीशे तोड़ दिए। इस घटना कर्म की वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गई हैं। कार के मालिक ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।
शिकायकर्ता ने कहा कि तीन दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। बताया जा रहा है कि कुछ महीने पहले एक महिला का अपने पड़ोसियों से कार पार्किंग की जगह को लेकर झगड़ा हुआ था। इस मामले को इसके साथ जोड़ कर जांच की जा रही है।
बता दें कि कुछ साल पहले पार्किंग को लेकर एक वकील को गोली मार दी गई थी। मोहाली के फेज 3ए में पार्किंग के दौरान हुए झगड़े में दो लोगों की मौत हो गई थी । बीच पार्किंग में एक व्यक्ति ने चारों टायरों पर गोली चला दी थी जिसमे पांच की मौत हो गई थी। इस घटना से इलाके मे दहशत का माहौल है।