गुरदासपुरः फतेहगढ़ चूड़िया से 3 किलोमीटर दूर रंधावा फ्यूल सैंटर के सामने एक सड़क हादसा हो गया। जिसमें एक फार्च्यूचन कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार प्रवासी की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं टक्कर के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। घटना स्थल पर पहुंचे पड़ोसी और अन्य रिश्तेदारों ने कहा कि किआरा राम जो की पत्थर लगाने का काम करते है। आज वह फतेहगढ़ चूड़िया से काम के लिए गांव जा रहा था। अचानक सामने से एक फार्च्यूचन सवार ने टक्कर मार दी। जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की दो बेटियां और एक बेटा है।
मौके पर पहुंची पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। पत्नी बिंदू देवी ने कहा कि वह मूल रूप से बिहार के रहने वाले है। यहा फतेहगढ़ चूड़िया के वार्ड नंबर-4 दशमेश नगर रहते है। पति सुबह काम के लिए घर से निकला था। जिसके बाद सूचना मिली की पति का एक्सिडेंट हो गया। उसने बताया कि बेटा भी साथ था, लेकिन वह नहीं मिल रहा। मौके पर पहुंचे एएसआई सुखदेव सिंह ने कहा कि हादसे की जांच की जा रही है। बयानों के बाद जांच में जो सामने आएगा उसकी के आधार पर कार्रवाई करेंगे।