तरनतारनः जिले के पट्टी शहर में लूट की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही। आए दिन लूट की वारदात की घटना सामने आ रही है। ऐसा ही मामला पट्टी शहर में देखने को मिला, जहां 5 लुटेरों ने गन प्वाइंट के जरिए रिटायर नौकरीपेशा बुजुर्गों को लूटने की कोशिश की। घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। इस संबंध को लेकर रमनदीप सिंह ने बताया कि वह कृषि विभाग में एडीओ के पद पर काम करते हैं। उन्होंने कहा कि वह गार्डन कालोनी में स्थित अपने घर के कमरे में बैठे थे। इस दौरान उसके पिता 75 वर्षीय धीरा सिंह और माता सुरजीत कौर घर के बरामदे में बैठे थे। घर के बाहर सिल्वर रंग की एक आल्टो का बिना नंबरी आकर रूकी।
जिसमें 5 अज्ञात युवक थे और उनके चेहरे ढके हुए थे। पीड़ित के अनुसार आरोपियों ने गेट का दरवाजा खटखटाया तभी उनके पिता धीरा सिंह घर के बरामदे में बैठे थे, उन्होंने गेट खोला। इस दौरान युवकों में से एक व्यक्ति हमारे सामने रहने वाले सोनू के घर का गेट बंद होने के बारे में पूछने लग गया और कहने लगा कि क्या आपको सोनू के घर की चाबियों के बारे में पता है। इस पर उसके पिता ने कहा कि हमें सोनू के घर की चाबी के बारे में नहीं पता, तो उनमें से एक ने उसके पिता को पीछे से धक्का देकर नीचे गिरा दिया और पिता की छाती पर पिस्तौल तान दी। जिसके बाद माता ने शोर मचाना शुरू कर दिया। वहीं आरोपियों में से एक व्यक्ति ने माता के मुंह को कपड़े से दबा लिया।
माता ने बहादुरी दिखाई और आरोपी को धक्का मारकर घर से बाहर भाग गई। इस दौरान माता ने गली में शोर मचाना शुरु कर दिया, जिसके बाद आरोपी कार लेकर घटना को अंजाम दिए बिना फरार हो गए। पीड़ित ने कहा कि लुटेरे लूट की नियत से हमारे घर आये थे और पिस्तौल का भय दिखाकर डकैती करना चाहते थे। इस संबंध में घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रमुख पट्टी हरजिंदर सिंह मौके पर पहुंचे, लेकिन उन्होंने कोई भी जानकारी देने से इनकार कर दिया। पट्टी सिटी पुलिस ने 5 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।