
लुधियाना : महानगर के बाबा थान सिंह चौक के पास धमाका होने की घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार एक जिम के बाहर लगे बिजली के मीटर में जोरदार धमाका हो गया। इस घटना में एक इलेक्ट्रीशियन सहित जिम ट्रेन घायल हो गया। घायलों को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
वहीं जिम ट्रेनर को डॉक्टरो द्वारा प्राथमिक उपचार देने के बाद छुट्टी दे दी गई। मिली जानकारी के मुताबिक जिम के बाहर लगे बिजली के मीटर से धुआं निकलता देख जिम ट्रेनर एवं अन्य दुकानदारों द्वारा बिजली का मीटर चेक करने के लिए प्राइवेट इलेक्ट्रीशियन को बुलाया गया। इस दौरान जैसे ही इलेक्ट्रीशियन द्वारा मीटर की जांच की जा रही थी तो अचानक बिजली के मीटर में जोरदार धमाका हो गया।