
तरनतारन: पंजाब पुलिस द्वारा लगातार बदमाशों और गैंगस्टरों के खिलाफ लगातार सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार गांव सुहावा के पास पुलिस और बदमाशों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई है। बताया जा रहा है कि कार सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की। इस घटना में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया है, जबकि दूसरे को भी पुलिस ने काबू कर लिया है।
बताया जा रहा हैकि आरोपी विदेश में बैठे गैंगस्टर जैसल चंबल के करीबी है। पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर जब उनकी टीम ने सहावा गांव के पास नाकाबंदी कर रखी थी। इसी दौरान उन्होंने होंडा सिटी कार को इशारा कर रोकने की कोशिश की, लेकिन बदमाशों ने गाड़ी भगाने की कोशिश की।
पुलिस ने जब उनकी गाड़ी का पीछा किया तो गाड़ी सुहावा गांव के पास खेतों में उतर गई और इसी बीच गाड़ी में सवार दोनों बदमाशों ने भागने की कोशिश करते हुए पुलिस पर फायरिंग कर दी। जिसके बाद उनकी टीम ने जवाबी फायरिंग की। इस गोलीबारी में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया जा रहा है और आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।