लुधियानाः केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू वार्ड नंबर 80 में स्थित सरकारी स्कूल के बाहर पहुंचे, जहां उन्होंने स्कूल के बाहर पंजाब सरकार की शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए। इस दौरान उन्होंने शिक्षा व्यवस्था पर सवाल हुए हुए सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर सरकार ने कुछ समय तक स्कूल की समस्या का समाधान नहीं किया तो आने वाले दिनों में वे वार्ड नंबर 80 से बीजेपी पार्षद गौरवजीत सिंह गोरा के नेतृत्व में धरना लगाने को मजबूर होंगे।
मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि एक तरफ पंजाब सरकार शिक्षा व्यवस्था को ऊपर उठाने के दावे कर रही है, लेकिन स्कूल की तस्वीरें पंजाब सरकार की शिक्षा व्यवस्था की सच्चाई बयां कर रही हैं। उन्होंने कहा कि वे सरकार को कुछ दिनों का समय दे रहे हैं और अगर इतने दिनों में इस स्कूल के हालात नहीं सुधारे गए तो आने वाले समय में वे पार्षद गौरवजीत सिंह गोरा के नेतृत्व में धरना देने पर मजबूर होंगे।
दूसरी ओर, वार्ड 80 के पार्षद गौरवजीत सिंह गोरा ने कहा कि पूरे वार्ड में शिक्षा व्यवस्था की यही हकीकत है। उन्होंने कहा कि सरकार को दिए जा रहे समय में अगर स्कूल की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे केंद्रीय राज्य मंत्री के निर्देशानुसार हलके में धरना लगाएंगे।