लुधियानाः पंजाब के जालंधर, लुधियाना, होशियारपुर सहित कई जिलों में एससी समुदाय द्वारा बाबा साहेब की प्रतिमा से छेड़छाड़ करने के विरोध में प्रदर्शन किया जा रहा है। वहीं एससी समुदाय द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन में एक बारात को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। दरअसल, जीरकपुर से अमृतसर जा रही बारात को जालंधर बाइपास से अमृतसर-दिल्ली नेशनल हाईवे पर प्रदर्शनकारियों ने रोक लिया।
इस दौरान दूल्हे समेत सभी बाराती घंटों तक अपनी गाड़ियों में बैठे इंतजार करते रहे। मामले की जानकारी देते हुए दूल्हे के पिता तरसेम सिंह ने बताया कि उनके बेटे की अमृतसर में शादी है। इस दौरान दुल्हन पक्ष के सभी रिश्तेदार बारात का इंतजार कर रहे थे। हाईवे पर एससी समुदाय द्वारा प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों ने उन्हें रोक लिया। पिता ने कहा कि उन्होंने कई बार प्रदर्शनकारियों से अमृतसर जाने की गुजारिश की, लेकिन किसी ने उनकी एक न सुनी।
बारातियों ने बताया कि दुल्हन पक्ष ने सारी तैयारियां कर रखी थीं, लेकिन जाम की वजह से सब कुछ अटक गया। प्रदर्शनकारियों द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात को बाधित करने से न केवल इस बारात को परेशानी हुई, बल्कि कई अन्य यात्री भी परेशान हुए। प्रदर्शनकारियों ने शाम 6 बजे तक रोड जाम ना खोलने का ऐलान किया है। आखिरकार बारातियों ने अंत में दूसरा विकल्प खोजा और किसी गांव से होते हुए दूसरे रास्ते अमृतसर की ओर रवाना हुए।