![Innocent Heart School](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg)
मोगाः पंजाब को नशा मुक्त करने के लिए अब पंजाब पुलिस जहां नशा तस्करों को पकड़ कर जेलो में बंद कर रही है, वहीं अदालत के आदेशों पर जेलो में बैठे नशा तस्करों की प्रॉपर्टी को लेकर भी सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी के तहत आज पुलिस ने नशा तस्कर की 52.46 लाख की प्रॉपर्टी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सीज किया है।
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि मोगा कोटकपूरा बाईपास के पास महिला तस्कर सिमरन कौर के खिलाफ पहले भी नशा तस्करी के कई मामले दर्ज है। डीएसपी सरबजीत सिंह ने कहा कि एनडीपीसी एक्ट टीम द्वारा महिला नशा तस्कर सिमरन कौर पत्नी सतपाल सिंह की 52.46 लाख रुपए की प्रापर्टी को सीज किया है। सिमरन कौर के खिलाफ जिले के अलग-अलग थानों में 10 मामले दर्ज है।