![Innocent Heart School](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg)
सीनियर डिप्टी मेयर प्रियंका शर्मा और डिप्टी मेयर बनी अनीता रानी
अमृतसरः जालंधर, लुधियाना और पटियाला के बाद एक बार फिर से आप पार्टी ने मेयर का ऐलान कर दिया है। आप पार्टी ने जितेंद्र सिंह मोती भाटिया को मेयर के नाम पर मोहर लगाई है। उनके अलावा सीनियर डिप्टी मेयर प्रियंका शर्मा को और डिप्टी मेयर अनीता रानी को चुना गया हैं।
दरअसल, 85 वार्ड वाले अमृतसर में मेयर के लिए 46 पार्षदों का बहुमत जरूरी था। हालांकि चुनाव में सबसे ज्यादा 40 पार्षद कांग्रेस के बने थे। आम आदमी पार्टी के 24 पार्षदों ने जीत हासिल की थी। इसके अलावा उन्होंने 7 आजाद और 2 भाजपा के पार्षदों के भी समर्थन का दावा किया था। कांग्रेस ने एक आजाद का समर्थन बताते हुए 41 पार्षदों के समर्थन का दावा किया था। कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी होने के बावजूद मेयर बनाने से चूक गई।
मेयर का ऐलान होने के बाद जतिंदर सिंह मोती भाटिया ने आप पार्टी की लीडरशिप और विधायकों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि अमृतसर के जो बेसिक मुद्दे हैं, सबसे पहले उन्हीं पर काम किया जाएगा। जल्द शहर में सफाई और सीवरेज के मुद्दों को हल किया जाएगा। दूसरी ओर वेस्ट से विधायक जसबीर सिंह ने कहा कि पंजाब में आप पार्टी की लीडरशिप को हम बधाई देते हैं, क्योंकि अमृतसर में आप का मेयर बन गया है। आप ने मोती भाटिया को मेयर के तौर पर नवाजा है।