गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में शामिल होंगे तीन कैडेट, परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रम में होंगे शामिल
ऊना/सुशील पंडित: राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ऊना की बीए तृतीय वर्ष की छात्रा स्नेहा सैनी , राजकीय महाविद्यालय भटोली का अकाश बंसल और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देहला का आर्यन ठाकुर और छठी हिमाचल प्रदेश (स्वतंत्र) कंपनी एनसीसी ऊना के ये तीनों कैडेट इस वर्ष गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली में आयोजित परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने का गौरव प्राप्त हुआ है। यह एक बड़ी उपलब्धि है, जो तीनों की कठिन मेहनत और समर्पण का परिणाम है।
इस मौके पर, छठी हिमाचल प्रदेश ( स्वतंत्र) एनसीसी यूनिट ऊना के कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल रविंदर सिंह ने स्नेहा समेत तीनों कैडेट की उपलब्धि पर प्रसन्नता जताई। उन्होंने कहा, “तीनों की मेहनत और समर्पण ने उन्हें यह अवसर दिलवाया है, जो अन्य कैडेट्स के लिए एक प्रेरणा है। हम सभी एनसीसी यूनिट्स की तरफ से उन्हें बधाई देते हैं और उम्मीद करते हैं कि उनका यह कदम और कैडेट्स को प्रोत्साहित करेगा।”
कैडेट आर्यन ठाकुर पिता मनीष जो जिला ऊना के गांव हडोला के रहने वाले हैं और कैडेट आकाश बंसल पिता सुरजबान जो जिला ऊना के उपमंडल हरोली के रहने वाले है। स्नेहा सैणी, जो ऊना मुख्यालय के साथ लगते गांव कोटला कला गांव की निवासी हैं, स्नेहा ने अपनी इस सफलता पर अपने माता-पिता का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने हमेशा उसे प्रेरित किया। स्नेहा के पिता यादविंदर सैनी ने कहा, “यह हमारी बेटी की कड़ी मेहनत का फल है और हम गर्व महसूस कर रहे हैं। हम एनसीसी ऊना के कमांडिंग ऑफिसर और अन्य स्टाफ का आभार व्यक्त करते हैं, जिन्होंने स्नेहा को यह मौका दिलवाया।”
वही राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ऊना की प्रधानाचार्य डॉ. मीता शर्मा ने स्नेहा की इस शानदार उपलब्धि पर प्रशंसा करते हुए कहा, “स्नेहा की यह सफलता महाविद्यालय और समाज के लिए गर्व का क्षण है। वह एक आदर्श कैडेट हैं, जिन्होंने अपनी लगन और मेहनत से यह मुकाम हासिल किया है।”एनसीसी अधिकारी कैप्टन अश्वनी कुमार ने भी स्नेहा समेत बाकी कैडेट को बधाई दी और कहा कि उनकी यह उपलब्धि अन्य कैडेट्स के लिए एक प्रेरणा है, जो एनसीसी में शामिल होने के बाद उत्कृष्टता की दिशा में कार्य कर सकते हैं। स्नेहा की इस उपलब्धि ने न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे एनसीसी यूनिट और महाविद्यालय को गर्वित किया है और पुरे प्रदेश में जिला ऊना का नाम गौरवान्वित किया है।