जालंधर, ENS: फिल्लौर में जालंधर-लुधियाना नेशनल हाईवे पर सड़क हादसे की घटना सामने आई है। इस घटना में 2 नौजवान घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मिली जानकारी के अनुसार नींद की झपकी आने से एक्टिवा सवार दो युवकों की डिवाइडर के साथ टक्कर हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही सड़क सुरक्षा फोर्स की टीम मौके पर पहुंच गई।
टीम ने दोनों को फर्स्ट ऐड देकर उन्हें सिविल अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल करवा दिया। घायलों की पहचान सरबजीत सिंह निवासी मोहल्ला तख्तगढ़, फिल्लौर और प्रेमलाल निवासी आकाश नगर, लुधियाना के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक सड़क सुरक्षा फोर्स की टीम को सूचना मिली थी कि फिल्लौर हाईवे पर एक्टिवा सवार नौजवानों के साथ सड़क हादसा हुआ है।
जिसके बाद टीम ने मौके पर पहुंच कर दोनों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में दाखिल करवा दिया। प्राथमिक जांच में सामने आया कि एक्टिवा सवार युवक ने बताया कि वह जिम में काम करता है। वह काम से साथी के साथ एक्टिवा पर सवार होकर घर जा रहा था। रास्ते में नींद की झपकी आने पर उनकी डिवाइडर के साथ टक्कर हो गई। जिस वजह से हादसा हो गया। हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।