बठिंडाः राज्य में चाइना डोर पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा हुआ है, लेकिन फिर भी कई शरारती तत्व इस मौत की डोर को बेचने से बाज नहीं आ रहे हैं जिसके चलते पुलिस भी इन लोगों पर पूरी सख्ती दिखा रही है। पुलिस विभिन्न इलाकों में छापामारी करके काफी मात्रा में चाइना डोर पकड़ रही है। ताजा मामले में बठिंडा पुलिस ने 2 युवकों को चाइना डोर बेचते हुए पकड़ा है। इस दौरान पुलिस ने 2 गट्टे चाइना डोर बरामद की है।
जानकारी देते कैनाल पुलिस स्टेशन के एएसआई कश्मीर सिंह ने बताया कि हमने 26 जनवरी और बसंत पंचमी के त्यौहार को देखते हुए सुरक्षा बढ़ा दी है, जिसके तहत हमें एक गोपनीय सूचना मिली थी कि प्रताप नगर के रहने वाले 2 आरोपी चाइना डोर बेच रहे हैं। जिस पर पुलिस ने रेड करते हुए रेलवे क्वार्टर के पास से 2 युवकों को गिरफ्तार किया तथा 2 गड्डे चाइना डोर जब्त की गई।
उन्होंने कहा कि आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा ताकि पता लगाया जा सके कि इन्होंने ये डोर कहा से ली थी। उन्होंने कहा कि चाइना डोर बेचने वालों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। वहीं पकड़े गए आरोपी युवक ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए कहा कि आगे से वह ऐसी गलती नहीं करेगा और चाइनीज डोर को नहीं बेचेगा। उसने अन्य लोगों से भी चाइनीज डोर न बेचने की अपील की।