बदलेंगी थानों व पुलिस लाइनों की दशा, 140 थानों को मिलेंगी नई गाड़ियां
बठिंडाः पंजाब में एक बड़े विकास प्रयास के चलते पुलिस को अपने बुनियादी ढांचे को महत्वपूर्ण बढ़ावा मिला है। वहीं बठिंडा पहुंचे पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि राज्य पुलिस के थानों व पुलिस लाइनों की दशा शीघ्र ही सुधरेगी। इसके लिए पुलिस विभाग हुडको से 450 करोड़ रुपये का कर्ज लेकर पुलिस इंफ्रास्ट्रक्टर एवं बिल्डिंगों पर खर्च किए जाएंगे। पुलिस को हाईटेक बनाने के लिए फरवरी माह में 140 पुलिस थानों को नई गाड़ियां दी जाएंगी।
उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस फोर्स में कमी पूरी करने के लिए लगभग 10 हजार नई भर्तियां की जा रही हैं। इसके लिए सरकार से मंजूरी मिल चुकी है। बठिंडा जोन के डीआईजी, एसएसपीजी व अन्य अधिकारियों के साथ सुरक्षा की समीक्षा बैठक में यह जानकारी सांझा की। डीजीपी गौरव यादव ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि पंजाब में अलगाववाद, आतंकवाद व खालिस्तान समर्थकों के लिए कोई स्थान नहीं है तथा इनसे जुड़ी गतिविधियों में शामिल लोगों को पुलिस किसी भी सूरत में बख्शेगी नहीं।
उन्होंने अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि जहां भी गणतंत्र दिवस कार्यक्रम आयोजित होंगे, वहां किसी भी प्रकार की चूक सहन नहीं होगी। अधिकारी कार्यक्रम स्थल पर पहले ही सुरक्षा प्रबंध पुख्ता करें। डीजीपी ने निर्देश दिए कि सार्वजनिक व संवेदनशील स्थलों पर पुलिस की मौजूदगी हर हाल में सुनिश्चित की जाए, ताकि आपराधिक तत्वों पर नकेल कसी जा सके। डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान व अरविंद केजरीवाल को जान से मारने की धमकियों की इनपुट लगातार खुफिया विभाग से मिल रही हैं। दिल्ली चुनाव आयोग के निर्देशों के बाद दिल्ली पुलिस से मिली सूचना पर पंजाब पुलिस के जवान वापस बुला लिए गए हैं। डीजीपी पटियाला पुलिस लाइन में 20 पीसीआर बाइक्स को हरी झंडी देने पहुंचे थे।