लुधियानाः सिविल अस्पताल में कैंची से हमला करने से घायल युवक को उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है। मामले की जानकारी देते हुए दविंदर कुमार ने कहाकि वह आम आदमी क्लीनिक में प्राइवेट डॉक्टर के पास रखवाली करने की देर रात को नौकरी करता है। पीड़ित ने कहाकि इलाके में नशेड़ी घूमते रहते है। दविंदर के अनुसार नशेड़ियों को पहले भी वहां से भगाया था। जिसके बाद अब वह घरेलू काम के सिलसिले से 2 दिन के लिए बाहर गया हुआ था।
इस दौरान वहां पर नशेड़ियों ने जगह को अपना अड्डा बना लिया हुआ है। दविंदर ने कहा कि इससे पहले उसने 2 से व्यक्तियों को भगाया था। जिसके बाद एक व्यक्ति को काबू करके कमरे में बंद कर दिया था, हालांकि वार्निंग देकर उसे छोड़ दिया था। जिसके बाद उक्त व्यक्ति देर रात उसके पास आया और मेरे साथ झगड़ा करने लग गया।
दविंदर ने कहा कि वहां से उस समय तो नशेड़ी को भगा दिया, लेकिन रास्ते में मेरा भतीजा उसे मिल गया और नशेड़ी ने भतीजे पर कैंची से हमला कर दिया। इस घटना में घायल व्यक्ति की पहचान मलकीत सिंह के रूप में हुई है। पीड़ित ने हमला करने के संदीप कुमार नामक व्यक्ति पर आरोप लगाए है जोकि नाई का काम करता है। मलकीत का सिविल अस्पताल में उपचार चल रहा है। वहीं मामले की जानकारी देते हुए मलकीत ने बताया कि वह हैब्बोवाल थाने के पास रहता है।
पीड़ित के अनुसार वह गाड़ी लोड कर रहा था। इस दौरान व्यक्ति ने कैंची से उस पर हमला करके घायल कर दिया। पीड़ित ने कहा कि वह टैंट का काम करता है। मलकीत के अनुसार उसका चाचा आम आदमी क्लीनिक में काम करता है और वहां क्लीनिक के पास नशेड़ियों ने अड्डा बनाया हुआ, जहां वह नशा करते है। चाचे के साथ मिलकर उसने कुछ नशेड़ियों को भगाया था। जिसके चलते अब नशेड़ी संदीप ने उस पर कैंची से हमला कर दिया। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित के बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।