मोहालीः जिले की थ्री वे टू की मार्किट सब-इंस्पेक्टर वर्दी पहनकर और कंधों पर दो स्टार लगाकर घूम रहे फर्जी सब-इंस्पेक्टर को असली इंस्पेक्टर ने गिरफ्तार किया है। मामले की जानकारी देते हुए एएसपी सिटी-1 जयंत पूरी ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली थी कि कोई व्यक्ति फर्जी पुलिस की वर्दी पहनकर घूम रहा है और लोगों की चैकिंग करके परेशान कर रहा है।
जिसके बाद उन्होंने अपनी टीम घटना स्थल पर भेजी और मामले की जांच की। मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर ने जांच के दौरान पाया कि उक्त फर्जी सब-इंस्पेक्टर का नाम मंदीप सिंह है और सब-इंस्पेक्टर की वर्दी पहनकर लोगों को परेशान कर रहा था। वहां पर आरोपी वीडियो और फोटों खींचवा रहा था। आरोपी के व्यवहार को देखकर असली पुलिस को शक हुआ। इस दौरान जब पुलिस ने उससे पूछा गया कि वह किस थाने में तैनात है तो वह घबरा गया और असली पुलिस उसे थाने ले आई और पूछताछ की। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी ने पांचवीं कक्षा तक पढ़ाई की हुई है।
जांच में सामने आया है कि आरोपी उक्त वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर डालता था। आरोपी पटियाला का रहने वाला है। कुछ समय पर सिक्योरिटी की नौकरी छोड़ी थी और वह आंनदपुर साहिब से आया था। वह किसी पुलिस के पद पर तैनात नहीं है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है और कोर्ट में पेश करके रिमांड हासिल किया जाएगा। आरोपी काफी समय से फर्जी वर्दी पहनकर घूम रहा था और लोगों को परेशान कर रहा था। अभी तक किसी के साथ फर्जीवाड़ा करने की बात सामने नहीं है, आरोपी से पूछताछ जारी है।