बठिंडाः खडूर साहिब से सांसद अमृतपाल सिंह के पिता तरसेम सिंह और सांसद सरबजीत सिंह खालसा ने आज बठिंडा में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि माघी के दिन 14 जनवरी को पंजाब की नई क्षेत्रीय पार्टी की घोषणा की जाएगी। उन्होंने कहा कि हमारे पास 3-4 नाम आए हैं और उनमें से एक का चयन करके पंजाब की जनता को बताया जाएगा। सांसद के पिता ने कहा कि हमारी पार्टी को कुछ लोग बदनाम कर रहे हैं। उनका कहना है कि अगर उनकी ये पार्टी बन गई तो हमें पंजाब में जीने नहीं देंगे, ना ही दुकानें खुलेंगी।
उन्होंने कहा कि ये साहब झूठ बोल रहे हैं, झूठ फैलाया जा रहा है, हमारा मकसद पंजाब, पंजाब को बचाना है हमारी पार्टी सर्वहित के लिए ही काम करेगी। अकाल तख्त के जत्थेदारों ने अकाली दल के नेता को धार्मिक सजा दी थी। उन्होंने कहा कि जत्थेदारों की ओर से सही किया गया, लेकिन अकाली दल तो वह भी बर्दाश्त नहीं हो रहा। उन्होंने कहा कि अकाली दल को सच्चाई बर्दाश्त नहीं की जा रही है। हम चाहते हैं कि यह धार्मिक संस्था स्वतंत्र हो, जत्थेदार साहब अपना उचित काम करें और किसी के दबाव में न रहें।
उन्होंने कहा कि हम अपनी नई पार्टी बनाने जा रहे हैं, हम पंजाब के अच्छे लोगों को पार्टी में शामिल करेंगे, जिसमें कोई भी पंजाब के बाहर से नहीं होगा, जो पंजाब की भलाई करेगा। पंजाब पर दिन-ब-दिन कर्ज बढ़ता जा रहा है और नेता मालामाल होते जा रहे हैं, हम इन सबको बचाने की कोशिश करेंगे। जनता ने सुखबीर बादल को बहुत मौका दिया, लेकिन सुखबीर बादल से पंजाब संभाला नहीं गया, अब वह सो जाएं, अब जनता खुद ही पंजाब संभाल लेगी।