![Innocent Heart School](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg)
मोगाः सर्दी का कहर जारी है और इसी के साथ कोहरे की चादर ने वाहनों की गति काफी धीमी कर दी है। विजिबिलिटी करीब 50 मीटर ही रह गई है। लोग ठंड से बचने के लिए आग का सहारा ले रहे हैं।
वहीं दिन-ब-दिन कम होती दृश्यता को देखते हुए मोगा ट्रैफिक एजुकेशन सैल के इंचार्ज केवल सिंह ने लोगों से अपील की कि बहुत जरूरी हो तभी लोग घर से बाहर निकले। दूर की यात्रा जितनी हो सके उतनी अवोइड करें। वाहन सावधानी से धीरे चलाएं और कोहरे में इस्तेमाल होने वाली येलो लाइट जलाकर रखें ताकि सामने से आने वाले वाहन चालक को आपका पता चल सके। वाहन की चारों फोकस लाइटों का इस्तेमाल करें।
सभी लोगों को भी यात्रा करते समय इन सावधानियों का प्रयोग करने के लिए जागरूक करें। ट्रैफिक एजुकेशन सैल के इंचार्ज केवल सिंह ने खासकर मिनी बसों के ड्राइवरों व स्कूल बसों के ड्राइवरों को हिदायत दी कि जितना हो सके धीरे गाड़ी चलाएं और धुंध में हादसों से बचने के लिए सावधानियों का प्रयोग करें।
इस दौरान सोनू अरोड़ा ने भी लोगों से अपील की कि जरूरी काम होने पर ही लोग घरों से निकले क्योंकि विजीबिलीटी कम होने के चलते सड़क हादसों का खतरा बढ़ जाता है। उन्होंने कहा कि ज्यादातर हादसे आवारा पशुओं के कारण हो जाते हैं क्योंकि धुंध के कारण वह दिखाई नहीं देते और अचानक सामने आ जाने से हादसा हो जाता है। इसलिए कोहरे में घर से बाहर कम निकलने का प्रयास करें।