जालंधर, ENS: थाना मकसूदां के अधीन आते जालंधर-पठानकोट नेशनल हाईवे पर राउवाली हाईवे पर स्थित यूनिक फिलिंग पेट्रोल पंप पर देर रात विवाद होने की घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी में पहले तेल डलवाने को लेकर विवाद हो गया। जहां व्यक्ति द्वारा पंप के कर्मियों से मारपीट की गई। मामले की जानकारी देते हुए पेट्रोल पंप के मालिक राम निरंजन कंठ ने बताया कि जब उनके पेट्रोल पंप में कार्यरत कर्मियों द्वारा दूसरे वाहन में पेट्रोल डाला जा रहा था, उसी समय एक गाड़ी में 5 से 6 अज्ञात व्यक्ति मौजूद थे।
Jalandhar News: पंप पर पहले पेट्रोल डलवाने को लेकर हुआ हंगामा, किया हमला #JalandharNews #PetrolPumpChaos #Scuffle #Attack #FuelDispute pic.twitter.com/SHwhracXAc
— Encounter India (@Encounter_India) January 11, 2025
पुलिस का स्टीकर लगी आई-20 कार में अज्ञात लोग आए, जिनके द्वारा जल्दी से पहले अपनी गाड़ी में तेल डलवाने को कहा गया। पंप के कर्मियों ने कहा कि मैं एक गाड़ी में पहले पेट्रोल डाल दूं उसके बाद तुम्हारी गाड़ी में पेट्रोल डाल दूंगा। इस बात को लेकर नशे की हालत में कार सवार 5 से 6 लोगों ने पेट्रोल पंप के 2 कर्मचारियों से मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया। घायलों में एक बुजुर्ग व्यक्ति भी शामिल है, जिसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना थाना मकसूदा की पुलिस को पंप मालिक द्वारा दे गई है। वहीं पेट्रोल पंप मालिक कैंथ ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि उन युवकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
सूचना मिलते ही मकसूद थाने के एएसआई राजिंदर सिंह समेत पुलिस पार्टी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। राजिंदर सिंह ने बताया कि घायलों की पहचान राजिंदर प्रसाद पुत्र शिव प्रसाद, विशाल तिवारी पुत्र शुआस तिवारी निवासी जिला गोंडा उत्तर प्रदेश हाल निवासी राउवाली के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कब्जे में ले ली है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमलावारों की तलाश कर जांच की जा रही है और उक्त गाड़ी का नंबर भी ट्रेस हो गया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।