जालंधर, ENS: पंजाब में चाइना डोर पर प्रतिबंध होने के बावजूद चाइना डोर कई सालों से बिक रही है। हालांकि हर साल पंजाब पुलिस द्वारा चाइना डोर पकड़ी जाती है, लेकिन जितनी डोर पुलिस पकड़ती है उतनी ही इस डोर की बाजारों में बिक्री होती है। यही कारण है कि हर साल चाइना डोर से कई हादसे हो रहे है। वहीं ताजा मामला आदमपुर से सामने आया है। जहां चाइना डोर की चपेट में आने से 45 वर्षीय व्यक्ति की गर्दन कट गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल व्यक्ति की पहचान हरप्रीत सिंह निवासी गांव सरोबड़ के रूप में हुई है। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है। हरप्रीत के गले पर कई कांटे लगे हैं। गनीमत रही कि व्यक्ति की सांस वाली नली बच गई।फिलहाल व्यक्ति की जान खतरे से बाहर है। मामले की जानकारी देते हुए हरप्रीत सिंह पुत्र बलदेव सिंह की पत्नी सतिंदर कौर ने बताया कि उसके पति मोटरसाइकिल पर आदमपुर गए थे।
लौटते समय नाहल गांव में प्लास्टिक की रस्सी में फंसकर उसका गला कट गया और वह सड़क पर गिरकर अचेत हो गया। राहगीरों व ग्रामीणों ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। डॉक्टर के अनुसार उसकी सांस की नली ठीक है और उसके गले का बाकी हिस्सा काट दिया गया है और इलाज चल रहा है। वहीं घटना की सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई।