Himachalउपमुख्यमंत्री ने की हिमाचल में जल शक्ति गौरव पुरस्कार आरंभ करने की घोषणा, उत्कृष्ट सेवाओं का होगा सम्मान

उपमुख्यमंत्री ने की हिमाचल में जल शक्ति गौरव पुरस्कार आरंभ करने की घोषणा, उत्कृष्ट सेवाओं का होगा सम्मान

Date:

Innocent Heart School

ऊना\सुशील पंडित: उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने प्रदेश में जल शक्ति विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की उत्कृष्ट सेवाओं को सम्मान देने के लिए जल शक्ति गौरव पुरस्कार शुरू करने की घोषणा की है। यह प्रतिष्ठित पुरस्कार हर साल उन कर्मियों को प्रदान किया जाएगा जो अपनी सेवाओं में उत्कृष्टता और समर्पण का प्रदर्शन करते हुए हर घर व खेत तक पानी पहुंचाने के लक्ष्य को साकार कर रहे हैं।

अग्निहोत्री ने यह ऐतिहासिक घोषणा आज (शुक्रवार) ऊना जिले के हरोली उपमंडल स्थित कांगड़ मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय जल जागरूकता समारोह के दौरान की। उन्होंने बताया कि इस पुरस्कार के लिए विस्तृत नियमावली तैयार की जा चुकी है। यह कदम उन कर्मियों का उत्साहवर्धन करेगा, जो कठिन परिस्थितियों में भी अपनी जिम्मेदारियों का निष्ठापूर्ण निर्वहन कर रहे हैं। समारोह के दौरान उपमुख्यमंत्री ने जल शक्ति विभाग के वार्षिक कैलेंडर का विमोचन भी किया।

पारदर्शिता है प्राथमिकता, अच्छे काम पर सम्मान और गलत पर मिलेगा दंड
अग्निहोत्री ने कहा कि जल शक्ति विभाग में पारदर्शिता हमारी प्राथमिकता है। अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि विभागीय टेंडर प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी हो। उन्होंने कहा कि जो अच्छा काम करेंगे, उन्हें सम्मानित किया जाएगा, जबकि भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों को सख्ती से दंडित दिया जाएगा।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार राजनीतिक इच्छाशक्ति के साथ काम कर रही है, और गलत काम करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि यह हमारी दृढ़ इच्छा शक्ति ही थी जो ठियोग प्रकरण में हमने 10 अधिकारियों को तत्काल निलंबित किया, ठेकेदारों को ब्लैकलिस्ट किया और जांच प्रक्रिया शुरू की। प्रदेश सरकार ने पूर्व में लंबित पड़ी योजनाओं को पूरा करने की दिशा में काम किया है। लंबे समय से अटकी फिन्ना सिंह परियोजना और शाह नहर परियोजना के काम को हमारी सरकार ने निर्णायक अंजाम दिया है।

ऊना जिले में किसी सूरत में नहीं बिगड़ने देंगे कानून व्यवस्था
उन्होंने ऊना जिले में कानून-व्यवस्था की मजबूती की प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि यहां माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। डीसी और एसपी को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि नशे और चिट्टे के मामलों में किसी को भी बख्शा न जाए। उन्होंने अवैध कटान और खनन पर भी कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि प्राकृतिक संपदा को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें।

केंद्र सरकार लगा रही अड़ंगे
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार हिमाचल के हितों से खिलवाड़ कर रही है। केंद्र सरकार ने प्रदेश के पैसों को रोकने और परियोजनाओं को अटका कर हिमाचलवासियों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है।, लेकिन प्रदेश सरकार विकास की गति को रूकने नहीं देगी।

सराही सेवाएं
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में जल शक्ति विभाग के 20 हजार कर्मचारी लोगों के घरों और खेतों में पानी पहुंचाने के लिए दिन रात काम कर रहे हैं। उन्होंने विभाग के सभी अधिकारियों-कर्मचारियों की मेहनत और निष्ठावान सेवाओं के लिए सराहना की। उन्होंने विभाग को अपनी उपलब्धियों व कार्यों के प्रचार प्रसार पर ध्यान देने और लोगों को उनसे अवगत कराने के लिए प्रयास करने को कहा। उन्होंने लोगों से भी विभाग का सहयोग करने की अपील की।
साथ ही, उपमुख्यमंत्री ने कहा कि विभाग में पूर्व सरकार के समय में जो जल रक्षक रखे गए हैं, उनकी सेवाओं को तत्कालीन शर्तों-नियमों के अनुरूप ही नियमित किया जाएगा।

बेहतरीन जल प्रबंधन में हरोली का डंका
मुकेश अग्निहोत्री ने हरोली में पेयजल और सिंचाई के क्षेत्र में किए गए शानदार कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि बेहतरीन जल प्रबंधन के क्षेत्र में आज हरोली विस क्षेत्र देश की सर्वश्रेष्ठ विधानासभा में गिना जाने लगा है। हरोली में 2 हजार करोड़ से निर्माणाधीन बल्क ड्रग पार्क परियोजना में जलशक्ति विभाग से जुड़े 66 करोड़ के काम पूर्ण कर लिए गए हैं। इसमें अन्य कार्यों के अलावा पोलियां में 50 लाख लीटर और दुलैहड़ में 25 लाख लीटर पानी की क्षमता के टैंक भी बनाए गए हैं।

जांबाज कर्मवीरों को मरणोपरांत सम्मान
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने प्रदेश में साल 2023 में आई प्राकृतिक आपदा के दौरान विभाग की जलापूर्ति योजनाओं की बहाली के अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए जीवन न्योछावर करने वाले दो जांबाज कर्मवारों – स्व. राजेश कुमार व स्व. गुल्लू राम को मरणोपरांत सम्मान प्रदान करते हुए उनके परिजनों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए।  कांगड़ा जिले के सहोड़ा गांव के स्व. राजेश कुमार विभाग में कनिष्ठ अभियंता के पद पर कार्यरत थे। 24 अगस्त 2023 को दौलतपुर जलाड़ी तकीपुर योजना की बहाली के समय भूस्खलन की चपेट में आने से उनका दुखद निधन हो गया था। वहीं, चंबा की गहरा पंचायत के घल्लू गांव के स्व. गुल्लू राम सनोटू में बेलदार के पद पर कार्यरत थे। 26 जुलाई 2023 को गेहरा अनुभाग की पेयजल योजना की बहाली के समय गहरी खाई में गिरने से उनकी दुखद मृत्यु हो गई थी।

उत्कृष्ट कर्मवीरों को किया सम्मानित  
इसके अलावा उपमुख्यमंत्री ने प्रदेशभर में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जल शक्ति विभाग के 126 कर्मियों को जल शक्ति सम्मान प्रदान किया। इनमें जल  शक्ति विभाग के शिमला जोन के 37, धर्मशाला जोन के 37, हमीरपुर जोन के 30 व मंडी जोन के 22 कर्मचारी थे।

समारोह में इंजीनियर इन चीफ (प्रोजेक्ट) धर्मेन्द्र गिल ने अपने संबोधन में उपमुख्यमंत्री के कुशल मार्गदर्शन में प्रदेश भर में किए जा रहे कार्यों का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि अग्निहोत्री के विजन के अनुरूप विभाग लगातार जनकल्याण और सेवा में तत्परता से काम कर रहा है। लोगों के लाभ के लिए नई योजनाएं लाई गई हैं।
वहीं इंजीनियर इन चीफ अंजू शर्मा ने उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री का स्वागत करते हुए विभाग द्वारा पेयजल और सिंचाई व्यवस्था की मजबूती के लिए किए कार्यों के साथ ही जल संरक्षण की दिशा में उठाए कदमों का संक्षिप्त ब्योरा प्रस्तुत किया।

समारोह में लगी विकास प्रदर्शनी
समारोह में जल शक्ति विभाग की योजनाओं और विकास कार्यों के साथ अन्य विभागों की परियोजनाओं पर आधारित विशेष प्रदर्शनी भी लगाई गई थी। उपमुख्यमंत्री ने सभी प्रदर्शनियों का अवलोकन किया।  इसमें स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार उत्पादों के स्टॉल और ईट राइट मेले की तर्ज पर पौष्टिक व्यंजनों के स्टॉल भी लगाए गए। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने प्रत्येक स्टॉल पर जाकर प्रदर्शित उत्पादों के बारे में जानकारी ली और पौष्टिक व्यंजनों का स्वाद भी चखा।

हिमाचल की सांस्कृतिक झलक
समरोह में भाषा कला संस्कृति विभाग के सौजन्य से प्रदेश के विभिन्न जिलों के नाट्य दलों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों से हिमाचल की सांस्कृतिक झलक पेश की। वहीं स्थानीय शिक्षण संस्थाओं के बच्चों ने भी समारोह में शानदार कार्यक्रम प्रस्ततु कर वाहवाही बटोरी। समारोह में विविध सांस्कृति गतिविधियों के अलावा ं जलशक्ति विभाग के मंडलों के मध्य रस्साकशी प्रतियोगिता भी आयोजित की गई । इसमें हरोली मंडल की टीम विजेता तथा थानाकलां मंडल की टीम उपविजेता रही।

ये रहे उपस्थित
समारोह में कुटलैहड़ के विधायक विवेक शर्मा, चिंतपूर्णी के विधायक सुदर्शन बबलू, डॉ. आस्था अग्निहोत्री, डॉ. राकेश अग्निहोत्री, राज्य परिवहन प्राधिकरण के सदस्य रणजीत राणा, अशोक ठाकुर, राज्य अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य विजय डोगरा, प्रमोद कुमार, धर्मचन्द चौधरी, वीरेन्द्र मनकोटिया, विनोद बिट्टू, उपायुक्त जतिन लाल, पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह, जलशक्ति विभाग के सभी मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता तथा अन्य अधिकारी व कर्मचार तथा जनप्रतिनिधि व स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

2 New Post Views
spot_imgspot_img

Latest YouTube Videos

Disclaimer: All news on Encounter India is computer generated and provided by third party sources, so read and verify carefully. Encounter India will not be responsible for any issues.

अगर आप हमारे साथ कोई खबर साँझा करना चाहते हैं तो इस +91-95011-99782 नंबर पर संपर्क करें और हमारे सोशल मीडिया Encounter Newspaper को फॉलो करने के नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें,

Advertisement Space

Most Popular

Recently News

You Must Know

घरेलू हिंसा को लेकर हाईकोर्ट का आया बड़ा बयान, इन पर नहीं चलेगा केस

प्रयागराजः घरेलू हिंसा को लेकर हाईकोर्ट द्वारा बड़ा बयान...

Punjab News: फायरिंग मामले में 2 आरोपी हथियार सहित गिरफ्तार, देखें वीडियो

मोगाः जिले में क्राइम की वारदातों के खिलाफ कार्रवाई...

Jalandhar News: Meharchand Polytechnic College को मिली NBA की मान्यता

जालंधरः मेहरचंद पॉलिटेक्निक कॉलेज जालंधर को उस समय चार...

Punjab News: केंद्रिय मंत्री Ravneet Bittu की पटीशन पर प्रशासन को नोटिस जारी

लुधियानाः केंद्रिय राज्य मंत्री रवनीत बिट्टू ने हाईकोर्ट में...

पूर्व Indian Coach Rahul Dravid की ऑटो ड्राइवर से हुई बहस, वीडियो वायरल

नई दिल्लीः भारत के महान बल्लेबाज और टीम इंडिया...

मां को बचाते हुए खुद मौत की भेंट चढ़ा 12 वर्षीय बच्चा, आरोपी गिरफ्तार

अशोकनगरः जिले के चंदेरी में एक खतरनाक हादसा सामने...

India News

पूर्व Indian Coach Rahul Dravid की ऑटो ड्राइवर से हुई बहस, वीडियो वायरल

नई दिल्लीः भारत के महान बल्लेबाज और टीम इंडिया...

मां को बचाते हुए खुद मौत की भेंट चढ़ा 12 वर्षीय बच्चा, आरोपी गिरफ्तार

अशोकनगरः जिले के चंदेरी में एक खतरनाक हादसा सामने...

सड़क पर खड़ी कार बनी आग का गोला, देखते ही देखते हुई राख, देखें वीडियो

बीकानेरः जिले के नापासर थाना क्षेत्र में एक कार...

2 मंजिला इमारत में आग, जिंदा जले मामा-भांजी

मुजफ्फरपुरः कांटी थाना क्षेत्र में 2 मंजिलें मकान में...

11 बजे तक इतने प्रतिशत हुई वोटिंग, 2 विधायकों पर मामला दर्ज

नई दिल्लीः दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर आज...

महाकुंभ से लौट रही बस हुई हादसाग्रस्त, 2 महिलाओं की मौत, कई घायल

जयपुरः महाकुंभ से हनुमानगढ़ (राजस्थान) लौट रही स्लीपर बस...

Bolero को बेकाबू Truck ने मारी टक्कर, 10 छात्राएं घायल

सीवानः परीक्षा देने जा रही छात्राओं से भरी गाड़ी...
error: Content is protected !!