फगवाड़ा/राजेश कुमार: फगवाड़ा रेलवे स्टेशन के पास बड़ा हादसा होने से टल गया। दरअसल, रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी के डिब्बे का हुक ढीला हो गया और डिब्बे अलग हो गए। मिली जानकारी के अनुसार से लुधियाना के लिए रवाना हुई मालगाड़ी को लेकर हादसा हुआ है। दरअसल, जैसे ही मालगाड़ी खेड़ा गेट के पास पहुंची तो इंजन कुछ डिब्बों के साथ आगे बढ़ गया और एक डिब्बे का हुक ढीला हो गया, जिससे अंतिम डिब्बे पीछे छूट गए।
गनीमत यह रही कि डिब्बे फाटक के पीछे ही रुके, यदि डिब्बे फाटक के करीब आ जाते तो बड़ा हादसा हो सकता था। घटनास्थल पर मिली जानकारी के अनुसार मालगाड़ी फगवाड़ा रेलवे स्टेशन पर खड़ी थी और सिग्नल मिलते ही वह लुधियाना के लिए रवाना हो गई। जैसे ही ट्रेन खेड़ा फाटक पर पहुंची तो एक डिब्बे का हुक ढीला हो गया। सूचना मिलते ही रेलवे कर्मचारी और रेलवे स्टेशन मास्टर मौके पर पहुंचे।
गाड़ी करीब 20 मिनट तक गेट के पास रुका रहा। इसके बाद गाड़ी की मरम्मत कर उसे आगे भेज दिया गया। हैरानी की बात यह है कि जब इस पूरे मामले के बारे में रेलवे कर्मचारियों से पूछा गया तो कोई भी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हुआ जिस कारण रेलवे कर्मचारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि किसी अधिकारी या कर्मचारी ने कोच का हुक लगा दिया और रेलगाड़ी की रवानगी से पहले जांच की जाती है जो इस मालगाड़ी के डिब्बे को चैक नहीं किया गया।