होशियारपुरः जिले में आए दिन चोरी की वारदाते सामने आ रही है। वहीं ताजा मामला पंजाब करियाना स्टोर से सामने आया है, जहां दुकान में शातिर महिलाएं ग्राहक महिला का पर्स लेकर फरार हो गई। घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है, जिसमें देखा जा सकता है कि महिला सामान खरीदते समय पति से बात कर रही है और उसने बाजू पर पर्स लटकाया हुआ है। इस दौरान ग्राहक महिला के साथ 2 शातिर महिलाएं खड़ी होती है, जिसमें ग्रीन कपड़े पहने शातिर महिला बड़ी चालाकी से महिला से पर्स में से छोटा पर्स चुरा लेती है।
जिसके बाद शातिर महिलाएं दुकान से सामान लेकर फरार हो गई। घटना के बारे में पीड़िता को उस समय पता लगा, जब दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। इस दौरान दोनों शातिर महिलाएं सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना की सूचना महिला ने सिटी थाने की पुलिस को दे दी है। महिला का कहना है कि पर्स में 5 हजार रुपए, एटीएम कार्ड सहित अन्य जरूरी दस्तावेज मौजूद थे।
मीडिया को जानकारी देते हुए पीड़ित महिला ने बताया कि अस्पताल से अपने रिश्तेदार का हालचाल जानने के जैसे ही वह करियाने की दुकान पर पहुंची, वहां पहले से मौजूद 2 शातिर महिलाओं ने उसके पर्स से छोटा पर्स चुरा लिया। पहले तो उन्हें इस बारे में पता नहीं चला लेकिन बाद में जब सीसीटीवी चेक किया गया तो देखा कि दोनों महिलाओं में से एक ने बड़ी चालाकी से उनके पर्स से छोटा पर्स चुरा लिया है। इस संबंध में उन्होंने सिटी थाने में शिकायत दी है।