पठानकोटः पंजाब में घने कोहरे के कारण कई जिलों में सड़क हादसे हो गए। वहीं ताजा मामला पठानकोट के सुंदरचक रोड़ से सामने आया है। जहां बच्चों से भरी स्कूल वैन और ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर हो गई। मिली जानकारी के अनुसार सुंदरचक रोड पर स्कूल वैन को पीछे से ट्रैक्टर ट्रॉली ने टक्कर मार दी।
हादसे में जहां चालक को गंभीर चोटें आई हैं। वहीं स्कूल वैन में सवार स्कूली बच्चे और स्टाफ बाल-बाल बच गए। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने घायल ड्राइवर को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि स्कूल वैन ने ट्रैक्टर ट्रॉली के पीछे इतनी जोरदार टक्कर मारी कि ड्राइवर को गंभीर चोटें आई हैं। स्कूल वैन में बैठे स्कूली बच्चे और स्कूल स्टाफ के बच्चे हादसे में बच गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। वहीं घटना स्थल से फरार ट्रैक्टर ट्रॉली के चालक को पकड़ने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है। दूसरी ओर क्रेन की मदद से वैन को हटाया जा रहा है।